आज जुम्मा है है क्या ?

आज जुम्मा है है क्या ?
=================

"लो जी आ गया.. सायद आपने बुलाया भाई जान ?"
मै अपने काम में मशगुल था इसी बीच कुछ सुनाई पड़ा ! मैंने पीछे मुड कर देखा और बोल पड़ा 

 "सिराज भाई"

आवो आवो.. मैंने बोला ! आ गए हफ्ता लेने ? रुको देखता हूँ सायद खुल्ला है पांच रुपये मेरे पास ! 

उस दिन जुम्मा नहीं मंगलवार था और सिराज भाई हनुमान जी के प्रसाद के लिए हर किसी से जिससे जो बन पड़े पैसा मांग रहे थे ! इस तरह हमारे कम्पनी में हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा होती है और प्रसाद के लिए बुंदिया (बुनिया) बाजार ले सिराज भाई ही लाते है और सबको बाटते है ! 

सुबह मैं अक्सर उनको देखते ही "सलाम वा आलेकुम" कहता हूँ इसपर जवाब मिलता है "राम राम भाई जान" 

>>>>
>>
>

चलिए अब कुछ दिन के बाद की कुछ बाते बताता हूँ

"अरे आज जुम्मा है क्या ? " किसी ने मुझसे पूछा 
मैंने कहा "अ..अ..हा सायद आज शुक्रवार है ! 
जवाब आया " हा तभी तो सारे के सारे आज  ***** टोपी लगाये हुए है !

मैंने कहा नहीं यार ऐसे नहीं कहते "आज ही तो वो अपने इष्ट को याद करते है, एक साथ उसके (उपरवाले) के सजदे में सर झुकाते है !

हमें उनकी क़द्र करनी चाहिए और उन्हें सुभ कामनाये देनी चाहिए ! 

जवाब मिला " अरे नहीं शुभ कामनाये और इनको" कभी नहीं ! 

मेरा अगला मानसिक द्वन्द था "क्या ऐसा कर हम अपने इष्ट को खुस कर पाएंगे"

>>>>
>>
>

उसके अगले दिन मै सिराज भाई को देखते ही उनके पास जाकर गले लगा कर जोर से कहा " सलाम वा आलेकुम भाई जान" अल्लाह आप को हमेसा खुस रखे ! 

!! आमीन !! 



0 दूसरो के कमेंट्स पढ़े..: