



कौन जिम्मेदार नॉएडा MMS Published: Fri, 20 Feb 2009 at 09:34 ईस्ट
कल मैंने एक न्यूज़ पड़ा (http://www.samaylive.com/news/noida-mms-is-available-at-download-websites-for-free/609604) ,
एक और लव स्टोरी (एक और SCANDLE) साथ ही चाँद और फिजा का स्टोरी भी पड़ा हम अपनी गलतियों को दुसरो के ऊपर डाल देते है. फिजा ने चाँद से मुहब्बत की , प्यार के नगमे गए ( जनम जनम का साथ है तुम्हारा हमारा ,अगर न मिले इस जन्म में तो लेंगे जनम दुबारा ) कुछ दिन के बाद फिजा चाँद को बेवफा का खिताब दे दिया और MEDIA में छा गई , फिजा मैडम वो दिन भूल गई जब चाँद के बारे में जानते हुए भी आपने एक औरत की जिंदगी ख़राब की थी वो भी तो एक औरत थी ( चाँद की पहली धर्मपत्नी ) आज सायद अब उसकी बारी है, चाँद को सायद अपनी गलती का एह्साह हो गया है. और वो अपने पहली बीबी से वफ़ाई कर रहा हो और आज आप रो रही है. कल उसके आखो के आपने देखा था सायद वो भी आपके जैसे ही रो रही थी और आप प्यार के नगमे गा रही थी आप गलती करे तो ठीक , दुसरे करे तो ४२० ,
अब आते है NOIDA SCANDL पर उस लड़की को जरुरत ही क्या थी अपने दोस्त (पूर्ब प्रेमी ) के साथ शादी के पहले (माडर्न बनने की ).
प्यार था तो उसे एहसास करती , mms बनवाने के पहले जरा अपने (पापा और मामी ) के बारे में सोची होती जो आपको इतनी आजादी दे रखी है की आप बड़ी है और अपना अच्छा ख्याल रख सकती है (आजादी न देने पर पापा मामी पुराने ख्याल के है ) वो क्या जाने नए ज़माने को . और आप आज रो रही है. मै तो आपको ही दोस दूंगा आप बेकार में अपनी और अपने पापा मामी की इज्जत (ख़राब कर चुकी है ) आप सोच कर देखे एक ( गलती किसकी है )
जरा सोच कर देखे [ फोटो ] इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
(girls please be careful, don't misuse your parents freedom)
0 दूसरो के कमेंट्स पढ़े..:
एक टिप्पणी भेजें