.ब्राजील ने मनाया “अंडरवीयर डे”
अरे, कपड़े पहनाना भूल गए? नहीं, नहीं ऎसी कोई बात नहीं। ये लोग तो ब्राजील में मंगलवार को मनाए गए तीसरे “अंडरवियर डे” दिवस में शरीक होने जा रहे थे। यह दिन मनाने के लिए पुरुष-महिला मॉडल अंतर्वस्त्रों में एक बस अड्डे के पास इकट्ठे हुए। इस अनोखे ‘अंडरवीयर दिवस” की शुरुआत 2003 में न्‍यूयॉर्क में हुई थी। (तस्वीर : एपी)

क्या इन लोगो ने कभी भूख दिवास (HUNGRY DAY) मनाया होगा !!! नही !!! कभी शिक्षा दिवस (EDUCATION DAY) मनाया होगा !!! नही !!! नही नही कभी नही !!! ये लोग केवल अंडरवियर दे या सेक्स डे मनाते है. क्योंकि ये लोग केवल " RAV PARTY और PUB " में ही नजर आते है. ड्रग का धंधा करते है. न्यू जेनरेशन को अपने तरफ़ ATTRACT करने के लिए कभी कभी दिन में (UNDERWEAR DAY) मानते है. और कुछ नही

यह तस्बीर भी ब्राजील की है


1 दूसरो के कमेंट्स पढ़े..:

इष्ट देव सांकृत्यायन ने कहा…

ये हमारे पिंक चड्ढी डे की प्रेरणा है जी.