

.ब्राजील ने मनाया “अंडरवीयर डे”
अरे, कपड़े पहनाना भूल गए? नहीं, नहीं ऎसी कोई बात नहीं। ये लोग तो ब्राजील में मंगलवार को मनाए गए तीसरे “अंडरवियर डे” दिवस में शरीक होने जा रहे थे। यह दिन मनाने के लिए पुरुष-महिला मॉडल अंतर्वस्त्रों में एक बस अड्डे के पास इकट्ठे हुए। इस अनोखे ‘अंडरवीयर दिवस” की शुरुआत 2003 में न्यूयॉर्क में हुई थी। (तस्वीर : एपी) |
यह तस्बीर भी ब्राजील की है
1 दूसरो के कमेंट्स पढ़े..:
ये हमारे पिंक चड्ढी डे की प्रेरणा है जी.
एक टिप्पणी भेजें