'जय हो, स्‍लमडॉग और' चड्डी की भिड़ंत

'जय हो, स्‍लमडॉग और' चड्डी की भिड़ंत

अंग्रेजी भाषा को तलाश है अपने मीलियन वर्ड यानी दस लाखवें शब्द की और इसके लिए हिंग्लिश के तीन शब्द जय हो, स्लमडॉग और चड्डी को मौका मिला है. देखना ये है कि क्या जय हो की एकबार फिर से जय होगी. स्लमडॉग का फिर से डंका बजेगा या फिर इस शब्दों की कबड्डी में चड्डी जीतेगी

बहुत ही अच्छा भिडंत ! बहुत ही नायब ! दो ही सूरत में जीत हमारी ही होगी, 'जय हो, स्‍लमडॉग और 'चड्डी' आब बड़े लोगो का शब्द बन जायेगा !

मेरे ख्याल से चड्डी को "ताज पहनाया जाना चाहिए" क्योंकी चड्डी का नाता 'मोगली' से भी तो है..


नोट : यह केवल लेखक का बिचार है ! कोई मान हानी का दावा न करे !

0 दूसरो के कमेंट्स पढ़े..: