लालू जी, पासवान जी, ... सब बेरोजगार हो गए...

ब्रेकिंग न्यूज़ के स्क्रोल में पढ़ा " लालू जी, पासवान जी, ... सब बेरोजगार हो गए हैं ".

एक नेता जी का बयान "हम तो सोनिया जी को बिना सर्त समर्थन देंगे" !

मैंने सोचा चलो मंदी की मार इनके ऊपर भी पड़ी हैं ! नेता भी क्या हमसे अलग होते हैं ? जो इनके ऊपर मंदी की मार नहीं पड़ेगी ! जनाब ये तो हमारे नुमाइन्दे है ! इन्हें भी तो पता चले मंदी के मार से बेरोजगार हुए लोगे का दर्द क्या होता है ?! अब पता चलेगा जब सोनिया जी भी इन्हें ३४०० सरकारी रेट के बजाय २३००/- रुपये प्रति माह पर नौकरी देगी और वो भी पुरे १४ घंटे रोज के नौकरी करने के बाद !


अब सचाई पता चली है, की क्यों प्राइवेट कंपनियों में आज भी यानि (१९.०५.०९ तक) लडके-लड़किया मात्र २३००/- रुपये प्रति माह पर १२ - १४ घंटे कम करने को तैयार हो जाते है !

2 दूसरो के कमेंट्स पढ़े..:

Urmi ने कहा…

मुझे आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा! आप बहुत ही सुंदर लिखते हैं! मैं आपका पहला फोल्लोवेर बन गई हूँ!
मेरे सारे ब्लोगों पर आपका स्वागत है! उम्मीद है की आप मेरे ब्लॉग के पचास वी फोल्लोवेर बन जायेंगे!

Ganesh Prasad ने कहा…

क्या बात है , मैं तो सचमुच, सचमुच बहुत खुस हूँ , मुझे पहला कमेंट्स मिला हैं और वो भी इतना अच्छा ! बहुत बहुत धन्यवाद,