एक और तमाशा !

निठारी हत्याकांड में पंधेर बरी

एक और तमाशा, और कानून के साथ खिलवाड़ या सायद
कानून मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकती, दम है कानून में तो मुझे सजा देकर देखे, सायद पंधेर यही कहना चाहता है ! सब को पता है (कानून को छोड़कर) की निठारी में क्या हुआ था, दोषी पंधेर और सुरेंद्र कोली है या नहीं.?

सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंधेर को 29 दिसंबर, 2006 को गिरफ़्तार किया गया था.

घटना को हुए ढाई साल से भी ज्यादा हो चूका है और कानून की कार्यवाई अब भी चल रही है ! वैसे कानून की कार्यवाई में कुछ ज्यादा ही समय लग रहा है, अमूमन ऐसा होता है की कानून के रखवाले तो कभी कभी एक मामूली से चोर को पकड़ कर एक ही दिन (या सायद कुछ ही दिन) में उसका चालान भी कर डालते है और कुछ दिनों के बाद पता चलता है की, पकडा गया चोर, चोर ही नहीं बहुत बड़ा स्मगलर, रेकेट सरगना और उसके ऊपर कई रेप और मर्डर के केस पहले से ही चल रहे थे.

वैसे कुछ मशले जैसे, अफजल गुरु, आमिर कसाब, बोफोर्स मामला, दायुद, बीरप्पन इत्यादि - इत्यादि ! माफ कीजियेगा बीरप्पन नहीं, बीरप्पन को मारना तो किसी के बस में था ही नहीं क्योंकि...

और जब उसकी बारी (----) आई तो बस दो दिन लगे और उसका सजा मुकरर कर दिया गया...

एक मानव बिज्ञान : हम दूसरो को दोषी तभी ठहराते है जब हम उसमे शामिल न हो...

5 दूसरो के कमेंट्स पढ़े..:

Udan Tashtari ने कहा…

आपका हिन्दी चिट्ठाजगत में हार्दिक स्वागत है. आपके नियमित लेखन के लिए अनेक शुभकामनाऐं.

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर ने कहा…

pata nahin ye nayay hai ya faisala.narayan narayan

Unknown ने कहा…

Bahut Barhia...aapka swagat hai... isi tarah likhte rahiye...

Please Visit:-
http://hellomithilaa.blogspot.com
Mithilak Gap...Maithili Me

http://mastgaane.blogspot.com
Manpasand Gaane

http://muskuraahat.blogspot.com
Aapke Bheje Photo

हेमन्त कुमार ने कहा…

बेहतरीन । आभार ।

Creative Manch ने कहा…

आपका स्वागत है
पढ़कर बहुत अच्छा लगा
लेखन हेतु शुभकामनाएं


*********************************
प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
चैम्पियन C.M. Quiz में |
प्रत्येक रविवार सुबह 9.00 बजे शामिल
होईये ठहाका एक्सप्रेस में |
प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
*********************************
क्रियेटिव मंच