सांप वाला लड़का ...

तू तो राज कुमार लगता है ! तेरे चेहरे की लाली बताती है तू जरुर एक दिन बड़ा आदमी बनेगा ! (जबकि मेरा रंग काला हैं)

एक १४ से १५ साल के लडके ने मुझे टोका ! हाथ में एक नन्हा सांप का बच्चा ले रखा था ! कपडे काफी गंदे से पर गेरुए रंग का पहन रखा था ! कंधे पर एक मैला सा झोला लटक रहा था ! सांप को बिलकुल मेरे चेहरे के करीब लाकर फिर बोला, "भक्त दो रुपये भोलेनाथ को दान कर, तेरे बिगडे कम बनेंगे, तू जिस कम के लिए जा रहा है उसमे तरक्की मिलेगी ! दो रुपये भोलेनाथ को दान कर !

इतने में उसका दूसरा साथी आया और उसे उसका हाथ पकड़ कर लगभग जबरजस्ती दूसरी तरफ लेकर चला गया ! क्योंकि उस लडके को मैं एकदिन इसी वजह से एक जोरदार थप्पर लगा चूका था और पकड़ कर पुलिस के पास ले जाने की धमकी दे चूका था !

क्योंकि ये लोग रोज किसी न किसी को .........

1 दूसरो के कमेंट्स पढ़े..:

Urmi ने कहा…

बहुत बहुत शुक्रिया आपकी टिपण्णी के लिए! आपने मेरे सारे ब्लॉग देखे और टिप्पणियां दिए उसके लिए धन्यवाद!
बड़ा मज़ेदार कहानी है और बिल्कुल सच फ़रमाया है! लिखते रहिये!